शुक्रवार, अक्टूबर 18, 2024
होमआसपास-प्रदेशजनदर्शन में पिता ने बताया था बेटी के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का नहीं...

जनदर्शन में पिता ने बताया था बेटी के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का नहीं हो पा रहा नवीनीकरण, दिल्ली कार्यालय संपर्क कर दो दिन के भीतर करवाया गया नवीनीकरण
कलेक्टर श्री गोयल ने तत्काल निराकरण के दिए थे निर्देश

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मंगलवार को रायगढ़ तहसील के ग्राम जामगांव निवासी अशोक कुमार पण्डा अपनी बिटिया के साथ जनदर्शन में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से मुलाकात कर अपनी दिव्यांग बिटिया की एक समस्या रखी। उन्होंने बताया कि बच्ची का दिव्यांग प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड का नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है। पोर्टल में कई बार प्रयास किया गया किन्तु तकनीकी समस्या के चलते नवीनीकरण की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पा रही है। जिससे उसे छात्रवृत्ति सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कतें आ रही है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मामले की गंभीरता को तुरंत संज्ञान में लेते हुए मौके पर ही उप संचालक समाज कल्याण को निर्देशित किया कि तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात करें, आवश्यकता पडऩे पर दिल्ली स्थित कार्यालय से संपर्क कर बच्ची के दिव्यांगता प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण सुनिश्चित करवायें। प्रकरण में दिल्ली की यूडीआईडी नोडल से मार्गदर्शन प्राप्त कर दो दिन के भीतर ही प्रमाण-पत्र का नवीनीकरण करवाकर पिता अशोक कुमार पण्डा को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि प्रति सप्ताह मंगलवार को कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल जिला प्रशासन के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे है तथा अधिकारियों को मामलों को प्राथमिकता से निराकृत करने के निर्देश दिए हुए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments