back to top
रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशपरीक्षा पे चर्चा' 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग संवाद का विद्यार्थियों को मिलेगा...

परीक्षा पे चर्चा’ 2025: प्रधानमंत्री मोदी संग संवाद का विद्यार्थियों को मिलेगा मौका

‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत 14 जनवरी तक हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन
रायगढ़ जिले के विद्यार्थी माई गर्वमेन्ट पोर्टल पर जाकर प्रतियोगिता में हो सकते है शामिल

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा और परीक्षा संबंधी संवाद को बढ़ावा देने वाला लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण इस वर्ष नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को परीक्षा संबंधी तनाव कम करने और शिक्षा को एक सकारात्मक अनुभव बनाने के उद्देश्य से हर साल आयोजित किया जाता है।

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले से परीक्षा पे चर्चा में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों तक पहुंचाएं और सभी स्कूल #PPC 2025 का उपयोग कर अपने स्वयं के पोस्टर, क्रिएटिव और वीडियो तैयार कर साझा करें। चयनित क्रिएटिव को My Gov प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किया जाएगा। अधिकारियों के साथ बैठकों के माध्यम से इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और भागीदारी को सुनिश्चित किया जा रहा है।

 ‘परीक्षा पे चर्चा’ के तहत प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षकों, विद्यार्थियों और पालकों के लिए 14 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय My Gov प्लेटफॉर्म ( http://innovateindia.mygov.in/) पर पूछे जाएंगे। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का अवसर मिलेगा। प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों में से कुछ का चयन एनसीईआरटी द्वारा किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के साथ सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments