7 दिसम्बर से होगा अभियान की शुरूआत, 4 चरणों में होंगे आयोजित
रायगढ़(पब्लिक फोरम)। 5 दिसम्बर 2024/ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान चार चरणों में गतिविधियां आयोजित किये जायेंगे। प्रथम चरण-07 से 22 दिसंबर 2024 तक प्रचार-प्रसार, जन भागीदारी गतिविधियां, घर-घर सर्वे, सूची बनाना-उच्च जोखिम एवं टी.बी, कुष्ठ, शंकास्पद, वयोवृृद्व व्यक्ति पहुंचना होगा। इसी तरह द्वितीय चरण-23 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक मलेरिया हेतु मोपअप गतिविधि एवं फालोअप, एक्स-रे हेतु मोबिलाइजेशन, टीबी सैंपल संग्रहण एवं जांच का आयोजन होगा। तीसरा चरण- 01 मार्च से 15 मार्च तक स्वास्थ्य शिविर, सहायक उपकरणों की पुष्टि, चतुर्थ चरण-अंतिम रिर्पोटिंग संकलन कर स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में सभी उच्च जोखिम वाले समूहों के मरीजों को अपील की जायेगी। साथ ही टी.बी उपचारत मरीजो को अतिरिक्त पोषण के रूप में फूड बास्केट वितरण किया जायेगा। उक्त 100 दिवस अभियान के दौरान संबंधित क्षेत्र के मितानिन एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ द्वारा घर-घर जाकर टी.बी, कुष्ठ, मलेरिया, वयोवृद्व इत्यादि संदेहास्पद मरीजों का चिन्हांकित कर स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क एक्स-रे एवं उच्च तकनीक द्वारा जांच कर समुचित उपचार किया जाएगा।
निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का होगा आयोजन
RELATED ARTICLES
Recent Comments