back to top
गुरूवार, सितम्बर 11, 2025
होमआसपास-प्रदेशखरसिया में गोविंद बाबा के श्री मुख से बहेगी भागवत कथा की...

खरसिया में गोविंद बाबा के श्री मुख से बहेगी भागवत कथा की बयार

भागवत कथा का श्रवण करने सपरिवार पधारे : तिगड़ानिया परिवार

खरसिया(पब्लिक फोरम) । धार्मिक नगरी खरसिया की पावन धरा पर पितृमोक्षार्थ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन तिगड़ानिया परिवार द्वारा आयोजित की जा रही है जिसमे कथा वाचक गोस्वामी श्री गोविंद बाबा के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा यह कथा कन्या भवन में होने जा रही है।
25 अगस्त सोमवार को सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर से श्रीमद भागवत कलश शोभायात्रा प्रारंभ होगी, वही दोपहर 3 बजे से भागवत कथा प्रारंभ होगी जिसके प्रसंग इस प्रकार से है। मंगला चरण, भागवत महात्म्य। 26 अगस्त मंगलवार को कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र। 27 अगस्त बुधवार को जड़भरत कथा एवं नृसिंह अवतार। 28 अगस्त गुरुवार को मोहिनी चरित्र, श्री बलि वामन भगवान, श्री राम प्रसंग और श्री कृष्ण जन्मोत्सव, नंदोत्सव के विषय मे बताया जाएगा, नंदोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी विशेष तैयारी की जा रही है। 29 अगस्त शुक्रवार को प्रभु कृष्ण की बाल लीला, गोवर्धन पूजा व छप्पन भोग लगेगा, माखन चोरी की अद्भुत लीला का आनंद महाराज जी के श्रीमुख से होगी। 30 अगस्त शनिवार को गोपी उद्धव संवाद, रुक्मिणी विवाह महोत्सव का शानदार प्रसंग देखने और सुनने को मिलेगा वही सुदामा चरित्र भी होगा। 31 अगस्त रविवार को श्रीमद भागवत कथा व्यास पूजा, श्री सुकदेव विदाई, फूलो की होली, कथा विश्राम एवं हवन । 1 सितंबर सोमवार को प्रातः 8 बजे गीता पाठ, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजक तिगड़ानिया परिवार खरसिया, दिल्ली, द्वारा कथा आयोजित करवाई जा रही है । तिगड़ानिया परिवार के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बाटा गया है सभी श्रोताओं से निवेदन किया है कन्या विवाह भवन में 25 अगस्त से 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे चलने वाली भागवत कथा का श्रवण करने आप सपरिवार अवश्य पधारे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments