कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत एल्यूमिनियम एम्प्लाइज यूनियन, सीटू का द्विवार्षिक सम्मेलन बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को सीटू कार्यालय, बालकोनगर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत संगठन के अध्यक्ष सुखेंदु घोष द्वारा ध्वजारोहण के साथ की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एस.एन. बैनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सम्मेलन में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। महासचिव के दायित्व के लिए अमित गुप्ता, अध्यक्ष पद के लिए पुनः सुखेंदु घोष तथा कोषाध्यक्ष के रूप में कामरेड धीरज भोसले के नाम पर सर्वसम्मति बनी।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड एस.एन. बैनर्जी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए चार लेबर कोड बिलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के माध्यम से श्रमिकों द्वारा वर्षों के संघर्ष से अर्जित अधिकारों पर सीधा हमला किया गया है। उन्होंने आगाह किया कि इन बदलावों के कारण भविष्य में श्रमिकों का संगठित नेतृत्व कमजोर होगा और सुरक्षित रोजगार पाना श्रमिकों के लिए अत्यंत कठिन होता जाएगा।

सम्मेलन में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए, जिनमें पहला असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की एकता को मजबूत करने से संबंधित था, जबकि दूसरा चारों लेबर कोड बिलों को वापस लेने की मांग से जुड़ा हुआ था। दोनों प्रस्तावों को उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ परिवहन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जी.डी. महंत, छत्तीसगढ़ सशक्त दिव्यांग संघ के महासचिव संतोष बंजारे, प्रदीप चंद्रा, वरिष्ठ कॉमरेड आर.डी.चंद्रा एवं रमेश चंद्रा सहित कई गणमान्य ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

सम्मेलन के समापन पर संगठन के अध्यक्ष सुखेंदु घोष ने सम्मेलन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी साथियों और टीम के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा की।





Recent Comments