भिलाई (पब्लिक फोरम)। डॉक्टर खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 के प्रोफेसर विनोद शर्मा पर शुक्रवार, 19 जुलाई को महाविद्यालय से घर लौटते समय हुए बर्बर और जानलेवा हमले के दोषियों के अभी तक पकड़े नहीं जाने पर भाकपा (माले) लिबरेशन ने गहरी चिंता व्यक्त की है और इस अपराध की कड़े शब्दों में निंदा की है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए, भाकपा (माले) लिबरेशन छत्तीसगढ़ के सचिव बृजेंद्र तिवारी ने दुर्ग के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में भाकपा (माले) ने शासन और प्रशासन से प्रोफेसर विनोद शर्मा के इलाज की समुचित व्यवस्था करने, दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। साथ ही, प्राध्यापकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस हमले ने न केवल प्रोफेसर विनोद शर्मा बल्कि पूरे शिक्षा जगत को हिला कर रख दिया है। भाकपा (माले) ने कहा कि यदि समय रहते दोषियों को पकड़ा नहीं गया और उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे समाज में कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास कम होगा।
भाकपा (माले) लिबरेशन ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार और प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द दोषियों को पकड़कर न्याय सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के दोषी अभी तक फरार, भाकपा (माले) ने जताई गहरी चिंता, सौंपा ज्ञापन!
RELATED ARTICLES
Recent Comments