जिंदल पावर प्लांट के गारे पेलमा माइंस में ब्लास्टिंग के दौरान हादसा
एक व्यक्ति की मौत, दो घायल; मृतक परिवार को मिलेगा 50 लाख मुआवजा और 20,000 रुपए मासिक पेंशन
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र स्थित जिंदल पावर प्लांट की गारे पेलमा माइंस में शुक्रवार दोपहर ब्लास्टिंग के दौरान एक गंभीर हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मचारी घायल हो गए। सभी कर्मचारी ब्लास्टिंग कार्य में संलग्न थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 11:30 बजे लिबरा स्थित गारे पेलमा 4/2 व 4/3 माइंस में कोयला खनन के लिए ब्लास्टिंग की जा रही थी। जेपीएल के असिस्टेंट इंजीनियर आयुष बिसोई के निर्देशन में ब्लास्टिंग सहायक चन्द्रपाल राठिया एवं तरूणलाल निषाद शेल्टर वैन में मौजूद थे ताकि ब्लास्टिंग के प्रभाव से सुरक्षित रह सकें। लेकिन ब्लास्टिंग के दौरान एक पत्थर टूटकर सीधे शेल्टर वैन में घुस गया, जिससे तीनों कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में आयुष बिसोई (पुत्र श्री मनमत नाथ बिसोई, उम्र 24 वर्ष, निवासी दरशपुर, जिला गंजाम, ओडिशा) की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायल कर्मचारी हैं:
चन्द्रपाल राठिया (पुत्र मुकुल राठिया, उम्र 38 वर्ष, निवासी कोसमपाली, तहसील तमनार, रायगढ़)
तरूणलाल निषाद (पुत्र कन्हाई राम निषाद, उम्र 43 वर्ष, निवासी झरना, तहसील तमनार, रायगढ़)
दोनों घायलों का इलाज जिंदल फोर्टिस अस्पताल, रायगढ़ में जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम घरघोड़ा श्री रमेश मोर व पुलिस विभाग के सीएसपी श्री अनिल विश्वकर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की तथा घायलों के त्वरित इलाज के निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा आगे विस्तृत जांच की जाएगी।
जिंदल पावर देगी मुआवजा और पेंशन
कंपनी की ओर से जीएम श्री रितेश गौतम ने जानकारी दी कि मृतक आयुष बिसोई के परिवार को कंपनी पॉलिसी के तहत 50 लाख रुपये का मुआवजा और 20,000 रुपए प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी। साथ ही, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की गई है।
Recent Comments