प्रत्येक विकासखण्ड में 04 शिविर होंगे आयोजित
पाली पंचायत के मंगल भवन में 28 जून को लगाई जाएगी शिविर
कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशन में जिले के दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच कर उनकी शारीरिक समस्याओं को कम करने, उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने हेतु दिव्यांगों की शल्य क्रिया एवं उन्हें कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण शिविर का आयोजन माह जून 2023 से किया जा रहा है। इस हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 04 शिविर का आयोजन किया जाएगा। जो कि प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे लगेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून 2023 को पाली विकासखण्ड के मंगल भवन में दिव्यांगों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में पांेड़ी, कोडार, केराझरिया, नानपुलाली पुलालीकला, मुढ़ाली, बुडबुड़, बतरा, सिल्ली, शिवपुर, परसदा, निरधी, कर्रानवापारा, लाफा, सैला, नगोई, भंडारखोल, अलगीडांड, पोटापानी, मुनगाडी, ढुकुपथरा, रनमुणी, चेपा, बक्साही डोंगानाला, खैराडुबान पंचायत के दिव्यांग व्यक्ति लाभ ले सकेंगे। 07 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन तिवरता में शिविर के माध्यम से तिवरता, सिर्कीखुर्द, रैनपुरखुर्द, लिटियाखार, बसीबार, केराकछार, नुनेरा, रंगोले, बांधाखार, उड़ता, पुटा, नोनबिर्रा के दिव्यांगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। 17 जुलाई 2023 को चैतमा के ग्राम पंचायत भवन में शिविर के माध्यम से चैतमा, गोपालपुर, मानिकपुर, मांगामार, कांजीपानी, रैनपुर, इरफ, नवापारा, बडेबांका, नानबांका, डांे़डकी, पटपरा, मदनपुर, कुटेलामुड़ा एवं 26 जुलाई 2023 को हरदीबाजार के ग्राम पंचायत भवन में आयोजित शिविर के माध्यम से हरदीबाजार, चैनपुर, अमगांव, रतिजा, रंेकी, मुड़ापार, बोईदा, धतुरा, कसियाडीह, रिली, चो़ढा, मुरली, दमिया, सराईसिंगार, कोरबी, खम्हरिया, ढोलपुर, भलपहरी, जोरहाडबरी, उतरदा रामपुर, अण्डीकछार, नेवसा, बम्हनीकोना के दिव्यांगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इसी प्रकार जनपद पंचायत पोड़ी-उपरोड़ा के सद्भावना भवन में 30 जून 2023 को आयोजित शिविर में पोड़ी उपरोड़ा, रामपुर (ता) तानाखार, घरीपखना, कोनकोना, लेपरा, गुरसिया, बजार, रिगनिया, सरभोका, एतमानगर, बांगों, लालपुर, पाथा, गुड़रूमुड़ा, बांझीबन, दर्राभाटा, मानिकपुर मोरगा, खिटरी, अरसिंया, धजजाक, मदनपुर, पतुरियाडांड, गिद्धमुड़ी, साखों, 10 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन पसान में आयोजित शिविर के माध्यम से पसान, खोडरी प0, लैंगी, कर्री, चंद्रौटी, सरिसमार, पण्डरीपानी, सेमरा सैला, लैंगा, बैरा, रामपुर, अमझर (प) पोड़कला, अडसरा सिर्री, कुम्हारीदर्री, पिपरिया, कोडगार, कुम्हारीसानी, 19 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन कोरबी में आयोजित शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत कोरबी, पाली, दुल्लापुर, जल्के, पनगांव, सरमा, तनेरा, पुटीपखना, सेन्हा, रोदे, पोडीखुर्द झिनपुरी, मिसिया, बुढापारा, कुल्हारि, खम्हारमुड़ा, छिंदिया, दम्हामुड़ा, अटारी, सिरमिना, परला, मड़ई लमना, चोटिया, बनिया, लाद, घुचापुर, जामकछार घोंसरा, सिमगा एवं 27 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन जटगा में शिविर के माध्यम से जटगा, पचरा, मातिन, नवापारा, घुमानीडांड, कारीमाटी मेराई, सेंदुरगढ़, धवलपुर, अमलीकुड़ा, हरदेवा, सासिन, आमाटिकरा, सलिहाभाटा, तुमान, पुटुवा बरबसपुर, खोडरी(तु), अमलडीहा अमझर (अ), कुटेसरनगोइर्, बरतराई, बिंझरा, भांवर, सिंघिया, मलदा, कोरबा, सुतर्रा, कापुबहरा, लखनपुर, नगोईबछेरा, पोड़ीगोसाई, बनखेता, केशलपुर, रावा कटोरीनगोई पंचायत के दिव्यांगो का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया जाएगा।
जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत भवन रंजना में 03 जुलाई को आयोजित शिविर में रंजना, कोलीयामुंड़ा, देवगांव, डोंगरी, कसाईपानी, चाकाबुड़ा, ढुरेना, झाबर, मलगांव, बतारी, बेलटिकरी, पोड़ी विजयपुर, मोहनपुर, जवाली, 12 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन भिलाई बाजार के आयोजित शिविर में भिलाई बाजार, केसला, छिन्दपुर, दर्री, खोडरी, बाता, रलिया, करसिरा, गंगदेई, मुड़ाली, अखरापाली, नवापारा, बिरदा, रंगबेल, कनबेरी, जपेली, खैरभावना, पाली, पड़नीया, 20 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन सलोरा के आयोजित शिविर में सिंघाली, राल, देवरी, ढपढप, डेलवाडीह, लोतलोटा, अरदाउ, पौसरा, शुक्लाखार, तेलसरा, डिडोलभाठा, पंडरीपानी, सलोरा, जेंजरा, हुकरा, धंवईपुर, छुरीखुर्द, धनरास, नवांगांवकला, 28 जुलाई 2023 को सद्भावना भवन कटघोरा में आयोजित शिविर में नगर पालिका परिषद कटघोरा तथा समस्त छुरीकला वार्ड के दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया जाएगा।
जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत भवन रजगामार में 05 जुलाई 2023 को आयोजित शिविर के माध्यम से रजगामार, बुन्देली, भुलसीडीह, नकटीखार, गोडमा, पतरापाली, कुरूमहुवा, चाकामार, डुमरडीह, गोढ़ी, बेंदरकोना, पंडरीपानी, मुढुनारा, केराकछार, केरवा, बताती, मौहार, 13 जुलाई 2023 का ग्राम पंचायत भवन तिलकेजा में आयोजित शिविर के माध्यम से तिलकेजा, कुकरीचोली मसान, पहन्दा, खोडडल, पताढी, उरगा, भैसमा, सेमीपाली, देवरमाल, कुदुरमाल, अखरापाली, कटबितला, 21 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन जिल्गा में आयोजित शिविर के माध्यम से जिल्गा, गिरारी, बरपाली, बासिन, मदनपुर, कोल्गा, चिर्रा, सोलवा फुलसरी, गुरमा, श्यांग, शिमकेंदा, अमलडीहा, लबेद, पसरखेत, चचिया, कुदमुरा, कटकोना, तौलीपानी, गेंराव, 31 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन लेमरू में आयोजित शिविर के माध्यम से लेमरू, देवपहरी, बड़गांव, नकिया, असेना, गढउपरोड़ा, सतरंेगा, दांेदरो, डोकरमाना, कुटुरवा, बढगांव, रपट के दिव्यांगो का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया जाएगा।
जनपद पंचायत करतला के ग्राम पंचायत भवन रामपुर में 06 जुलाई 2023 को आयोजित शिविर के माध्यम से रामपुर, बोतली मदवानी जोगीपाली, बड़मार, चांपा रीवापार सेन्द्रीपाली, केराकछार, सुवरलोट, पिड़ीया, श्रीमार घिनारा. बांधापाली, धमखाचा, चैनपुर, बेहरचुवा, 14 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत भवन करतला में आयोजित शिविर के माध्यम से करतला, नोनबिर्रा, कोटमेर, कुदमुरा, भेल्वाटार, कोई, टिमनभवना, डोगाअंमा, सलिहाभाटा, जुनवानी, गिधौरी, फत्तेगंज, दादरकला, चोरभट्ठी, कलगामार, 24 जुलाई को ग्राम पंचायत भवन बरपाली में आयोजित शिविर के माध्यम से कनकी, सरगबुन्दिया, भैंसामुडा, सण्डेल, तरदा, कथरीमाल, मुमिया, तुमान, फत्तेगंज, चिकनीपाली, पकरिया लिमडीह, औराई, मड़वारानी, जर्वे, घाटाद्वारी, कापूपहरी तथा 01 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायत भवन सोहागपुर में आयोजित शिविर के माध्यम से सोहागपुर, जमनीपाली, पचपेड़ी, खरवानी, पहाड़गांव मुकुन्दपुर, बुढियापाली, कर्रापाली, टोण्डा, उमरेली, कुरुडीह, कोथारी, चिचोली, गितारी, कचोरा, फरसवानी, सराईपाली, बालपुर के दिव्यांगों का स्वास्थ्य जांच कर लाभान्वित किया जाएगा।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को दिव्यांगो हेतु आयोजित होने वाली इन परीक्षण शिविरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं एवं दिव्यांगजनों को शिविर स्थल तक पहुंचाने की भी व्यवस्था करने के लिए कहा है। संबंधित पंचायतों में शिविर के आयेाजन के संबंध में कोटवार के माध्यम से मुनादी करने हेतु निर्देशित किया है।
Recent Comments