back to top
सोमवार, जुलाई 7, 2025
होमआसपास-प्रदेशडांडिया उत्सव में शामिल हुई टीम युवा जागृति संगठन

डांडिया उत्सव में शामिल हुई टीम युवा जागृति संगठन

बालको नगर (पब्लिक फोरम)। बालको नगर के भदरापारा स्थित एकता गणेश एवं डांडिया उत्सव समिति द्वारा वार्ड 36 में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे अथिति के रूप में युवा जागृति संगठन की टीम शामिल हुई और उनके द्वारा डांडिया प्रतिभागियों को उनके परफॉरमेंस पर पुरस्कार वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया, महासचिव बुधेस्वर चौहान, कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर, सह सचिव तुलसी केवट, ऐडवोकेट महेंद्र तिवारी, एच के राठौर, प्रभारी कृश्नी राठौर, बबली साहू, सुधा गुप्ता एवं समिति के अध्यक्ष सदस्य एवं वार्ड वासी भारी संख्या में मौजूद रहे। डांडिया कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एकता गणेश एवं डांडिया उत्सव समिति को बधाई युवा जागृति संगठन ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments