back to top
मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशछत्तीसगढ़ी परंपरा का स्वाद: पाली महोत्सव में बालको की स्व-सहायता समूह की...

छत्तीसगढ़ी परंपरा का स्वाद: पाली महोत्सव में बालको की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने जीता दिल!

कोरबा (पब्लिक फोरम)। पाली महोत्सव में बालको की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा परोसे गए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया। पारंपरिक स्वाद और स्थानीय व्यंजनों की खुशबू ने महोत्सव में सभी को अपनी ओर आकर्षित किया है। आगंतुकों को स्वाद के साथ अपने पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के इस प्रयास ने न केवल छत्तीसगढ़ी खानपान को बढ़ावा दिया, बल्कि अपनी आत्मनिर्भरता के सफर को भी मज़बूती दी है। इसके अलावा प्रदर्शनी में स्टॉल के माध्यम से बालको के सामुदायिक विकास कार्यों व एल्यूमिनियम उत्पादन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। कंपनी के आत्मनिर्भर भारत में एल्यूमिनियम उत्पादन के योगदान के अलावा शिक्षा उन्नयन, युवा स्वावलंबन, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य एवं आधारभूत संरचना विकास संबंधी कई परियोजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।

महोत्सव में खूबसूरत पारंपरिक थीम के साथ सजाए गए स्टॉल्स मेले में आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। आयोजन में आए अतिथियों और दर्शकों ने महिलाओं के प्रयास की प्रशंसा की और उनके आत्मनिर्भरता की दिशा में बढ़ाए गए कदमों की सराहना की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments