कोरबा (पब्लिक फोरम)। प्रेक्षक श्रीमती प्रेमलता यादव की मौजूदगी में आज रिटर्निंग अधिकारी मनोज कुमार ने अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रतीक चिन्ह आबंटन की कार्यवाही संपन्न कराई। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सहायक रिटर्निंग अधिकारी सरोज महिलांगे, डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे और अमित झा जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को उनके चुनावी प्रतीक चिन्ह आवंटित किए गए। यह प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से पूरी की गई, जिससे सभी अभ्यर्थियों और दलों को उनके अधिकारों का पूरा सम्मान मिला।
Recent Comments