कोरबा (पब्लिक फोरम)। सुशासन तिहार के अंतर्गत कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक स्थित ग्राम तुमान में आयोजित समाधान शिविर में प्राप्त कुल 2392 आवेदनों का सफलतापूर्वक निराकरण किया गया। इस शिविर में तुमान क्लस्टर के अंतर्गत आने वाले दस गांवों – बनखेता, रावा, पुटुवा, खोडरी तुमान, पोड़ीगोसाई, अमझर, कुटेश्वर नगोई, अमलडीहा, बरबसपुर और तुमान के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन सिंह कंवर, कलेक्टर अजीत वसंत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी तंवर, जनपद उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जाखड़, जनपद सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता की।
जिला पंचायत अध्यक्ष का संबोधन
डॉ. कंवर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “सुशासन तिहार के माध्यम से आयोजित इन समाधान शिविरों का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं और मांगों का त्वरित निराकरण करना है। इस पहल से अनेक लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान का अवसर मिला है।” उन्होंने ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने और उनका अधिकतम लाभ उठाने की अपील भी की।

कलेक्टर के मार्गदर्शक निर्देश
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने स्पष्ट रूप से कहा, “शासन-प्रशासन का मूलभूत उद्देश्य आपकी हर उचित मांग और समस्या का समाधान करना है। सुशासन तिहार का आयोजन इसी दृष्टिकोण से किया जा रहा है ताकि विभागीय अधिकारी आपको योजनाओं की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकें।”
प्रमुख घोषणाएं और दिशा-निर्देश:
डीएमएफ (खनिज न्यास संस्थान) के माध्यम से विकास कार्य:
कलेक्टर ने बताया कि स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य सुविधाएं, पुल-पुलिया, सड़क निर्माण, पेयजल व्यवस्था, और विद्युतीकरण जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए डीएमएफ से तत्काल स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
भ्रष्टाचार के विरुद्ध चेतावनी:
पीएम आवास निर्माण या अन्य योजनाओं के लिए यदि कोई व्यक्ति अनुचित धन की मांग करे तो इसकी तुरंत शिकायत करने की अपील की गई।
शिक्षा क्षेत्र में विशेष पहल:
– ग्रामीणों से अपने बच्चों को आंगनबाड़ी और स्कूल भेजने का आग्रह
– प्रतिभावान छात्रों को डॉक्टर-इंजीनियर बनाने हेतु सर्वांगीण सहयोग
– 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को रायपुर में निःशुल्क कोचिंग, आवास और भोजन की व्यवस्था
– जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत और नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति

एसडीएम का प्रगति विवरण
एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा एवं शिविर के नोडल अधिकारी श्री तुलाराम भारद्वाज ने जानकारी दी कि 8 से 11 अप्रैल के मध्य आयोजित शिविरों में प्राप्त समस्त आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री करके उनका पूर्ण निराकरण किया गया है। मांग संबंधी आवेदनों पर भी कार्यवाही प्रक्रिया में है।
तत्काल लाभ वितरण
शिविर के दौरान निम्नलिखित दस्तावेजों का वितरण किया गया:
– विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र
– हितग्राहियों को राशन कार्ड
– रोजगार गारंटी के तहत जॉब कार्ड
– किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी)
– विभिन्न योजनाओं के चेक
प्राथमिकता आधारित कार्यप्रणाली
कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। पेंशन आवेदनों का परीक्षण करके पात्र व्यक्तियों को जून माह से स्वीकृति प्रदान करने के विशेष निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिए गए।
समापन में कलेक्टर ने सभी उपस्थित ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने और आवश्यकतानुसार उनका लाभ उठाने की पुनः अपील की।





Recent Comments