शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमआसपास-प्रदेशसूर्यवंशी महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव

सूर्यवंशी महिला मंडल ने मनाया सावन उत्सव

कोरबा/बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। सूर्यवंशी समाज महिला मंडल, बालकोनगर के द्वारा सावन उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह (महासचिव, प्रदेश महिला कांग्रेस) विशिष्ट अतिथि गीता किरण (पार्षद परसाभाठा) रामकली कारे (कवियित्री) के द्वारा माता सावित्री बाई फुले के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। शकुन्तला सोनवानी (शिक्षिका) द्वारा मंच संचालन करते हुए राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। भुनेश्वरी लाठिया एवं गौरी प्रधान द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता में शकुन्तला सोनवाली प्रथम, जानकी खरसन द्वितीय, रामकली कारे तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किए।

भुनेश्वरी लाठिया एवं गौरी प्रधान द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता में शकुन्तला सोनवाली प्रथम, जानकी खरसन द्वितीय, रामकली कारे तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किए।

डांस प्रतियोगिता में प्रथम मालती और संगीता सूर्यवंशी प्रथम, गीता किरण द्वितीय, ऐश्वर्या गढ़ेवाल तृतीय, पुरस्कार प्राप्त किए। मीरा सरवन सावन कवीन, कमला रत्नाकर फर्स्ट रनरअप, व रंजना राबिन सेकंड रनरअप रहीं। साथ ही कैटवाक में जानकी खरसन, आरती कौशिक, राजेश्वरी देवी, गीता, रम्भा, रश्मि, ललिता, निर्मला, मालती आदि लोग झुमे और सावन उत्सव का मजा साथ मिल कर, सभी सखियां झूला झूले झूम कर। और इसके साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments