कोरबा (पब्लिक फोरम)। कोरबा जिले के रिसदी स्थित बाल संप्रेषण गृह (बालक) का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में श्री सत्येंद्र कुमार साहू, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा (छत्तीसगढ़), श्री शीलू सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोरबा (छत्तीसगढ़), और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कोरबा के सचिव शामिल रहे।
बाल संप्रेषण गृह (बालक), रिसदी, कोरबा में इस दौरान कुल 40 बालक मौजूद थे। श्री सत्येंद्र कुमार साहू ने बच्चों के लिए निर्धारित रूटीन चार्ट के अनुसार भोजन की व्यवस्था, नहाने-धोने की उचित सुविधाएं, प्रत्येक बच्चे को उनके परिवारजनों से बात करने की अनुमति, विधि से संघर्षरत बालकों की संप्रेषण गृह में निरुद्धता की अवधि, उनकी जन्मतिथि के आधार पर वर्तमान आयु, बालकों द्वारा किए गए अपराधों की समीक्षा, पैरवी के लिए नियुक्त अधिवक्ताओं की जानकारी और रहने के लिए कमरों की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बाल संप्रेषण गृह में बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों और उनकी देखभाल उचित तरीके से हो रही हो। यह कदम बच्चों के अधिकारों और कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कोरबा में बाल संप्रेषण गृह (बालक) का औचक निरीक्षण: न्यायिक अधिकारियों ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा
RELATED ARTICLES
Recent Comments