सांसद ज्योत्सना महंत ने अपने सभी कार्यक्रम किए निरस्त
कोरबा। जिले के वरिष्ठ एवं लोकप्रिय चिकित्सक डॉ. जयपाल सिंह की धर्मपत्नी व छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री श्रीमती रश्मि सिंह का शनिवार देर रात दुखद निधन हो गया। परिवार के सदस्यों के अनुसार, देर शाम उन्हें निवास पर हृदयाघात हुआ था। तत्काल उन्हें कोसाबाड़ी स्थित अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रश्मि सिंह के असामयिक निधन की खबर से कोरबा शहर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, नागरिकों, परिजनों एवं शुभचिंतकों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री रश्मि सिंह के असामयिक दुःखद निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. महंत ने बताया कि रश्मि सिंह के अनुपस्थिति की खबर से उन्हें अत्यंत दुख हुआ है और वे और कई प्रमुख नेताओं ने इनकी परिवार के पास जाकर उनके दुख को साझा किया है। उन्होंने बताया कि कमेटी के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें मुलाकात की हुई थी थोड़ी देर पहले।
रश्मि सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही डॉ. चरणदास महंत, ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सूरज महंत, हरीश परसाई, मनीष शर्मा आदि एनकेएच हॉस्पिटल पहुंचे हैं। पार्थिव देह को मर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया था जब वे पहुंचे थे। डॉ. जयपाल सिंह भी अपने स्वास्थ्य के लिए सामयिका में भर्ती हैं। डॉ. महंत ने चिकित्सकों के पास उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है और उन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी है। सांसद ज्योत्सना महंत ने रविवार के अपने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
Recent Comments