कोरबा/बालकोनगर। माध्यमिक विद्यालय बेला में गत दिवस वार्षिक उत्सव और पूर्ण न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शाला के प्रधान पाठक श्री मोहनलाल साहू, प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, अंशकालीन सफाई कर्मी तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
पूर्ण न्योता भोज में विद्यार्थियों और अतिथियों को स्वादिष्ट व्यंजनों जैसे पुलाव, मटर पनीर, लाल भाजी, बैगन, राइता, सलाद और पापड़ परोसे गए। भोजन से पहले, छठी और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आठवीं कक्षा के छात्रों को भजिया खिलाकर और पेन भेंट कर विदाई दी।
उत्सव के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर, प्राथमिक शाला केसलपुर की प्रधान पाठिका गीता यादव और सहायक शिक्षिका शकुंतला तिग्गा ने प्रधान पाठक मोहनलाल साहू को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक स्प्रेम केक भेंट किया। शिक्षक विनोद कुमार साण्डे ने टेंट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की।
यह उत्सव न केवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक मनोरंजक अनुभव था, बल्कि समुदाय के लोगों को भी एक साथ लाने का अवसर प्रदान किया। शाला की इस पहल से शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ी है।
Recent Comments