सोमवार, फ़रवरी 24, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा कलेक्टर के सख्त निर्देश: राखड़ परिवहन और ओवरलोडेड वाहनों पर कड़ी...

कोरबा कलेक्टर के सख्त निर्देश: राखड़ परिवहन और ओवरलोडेड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई, आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनाने को मिली प्राथमिकता

कोरबा (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर अजीत वसंत ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। बैठक के दौरान उन्होंने विशेष रूप से फ्लाईऐश का परिवहन कर रहे वाहनों के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी फ्लाईऐश वाहनों को पन्नी या तिरपाल से ढंकना अनिवार्य है, ताकि प्रदूषण और दुर्घटनाओं का खतरा कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि बिना ढंके परिवहन करना पर्यावरण और नागरिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इस पर खनिज विभाग, परिवहन विभाग और अनुविभागीय अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ओवरलोडेड और बिना ढंके राखड़ परिवहन कर रहे वाहनों को सीज करने और जुर्माना लगाने का भी आदेश दिया गया।

आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र पर जोर
बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड और जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत पोड़ी, पाली और कटघोरा के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर आधार अपडेट करने और शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। इसी तरह, शहरी क्षेत्रों में भी अनुविभागीय अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर यह कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए।

विशेष पिछड़ी जनजाति को योजनाओं का लाभ
कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों के लिए भी विशेष योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। पीएम जनमन के तहत इन परिवारों को वनाधिकार पत्र, बैंक खाता, आयुष्मान, पीएम किसान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड और आधार जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने सभी तहसीलदारों को वनाधिकार पत्रक संबंधित रिकॉर्ड को दुरुस्त करने और 2015 के बाद के मामलों में तेजी से वनाधिकार पत्र जारी करने का निर्देश दिया।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस
कलेक्टर ने शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और एसडीएम को स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र जारी करने का काम प्राथमिकता से करने को कहा। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि पसान, लेमरू और श्यांग के प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विद्युत व्यवस्था के लिए प्रस्ताव क्रेडा को जल्द भेजा जाए।

शिकायतों के त्वरित निवारण पर बल
मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय सीमा की बैठकों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने के भी कड़े निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे और समय पर समाधान हो।
इस बैठक में वनमंडलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर श्रीकांत वर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments