रविवार, जुलाई 6, 2025
होमआसपास-प्रदेश11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 16 जुलाई को...

11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का 16 जुलाई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रांतीय इकाई के निर्देशानुसार कोरबा जिले में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रदेश संयोजक कमल वर्मा के मार्गदर्शन में यह बैठक अंधरी कछार कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन भवन के प्रांगण में सम्पन्न हुई, जिसमें संघ से सम्बद्ध विभिन्न जिला अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक की कार्यवाही की शुरुआत कबीरधाम जिले में कार्यालय आने में देरी के कारण कर्मचारियों को शारीरिक दंडित करने की घटना की निंदा प्रस्ताव पारित करके हुई। प्रस्ताव के तहत 07 जुलाई, सायं 4:00 बजे कलेक्टर कोरबा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इससे पूर्व, कलेक्टर कबीरधाम द्वारा बरसात के कारण कार्यालय पहुंचने में विलंब पर कर्मचारियों को कान पकड़वा कर उठक–बैठक कराने का कृत्य व्यापक विरोध का विषय बना था।

बैठक में प्रमुख रूप से चर्चा हुई कि केंद्र सरकार की पूर्व घोषणा “मोदी की गारंटी” को तत्काल लागू किया जाए तथा केंद्रीय कर्मचारियों के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता (DA) लागू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, पिंगुवा कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशें सार्वजनिक करने, महंगाई राहत, स्वास्थ्य बीमा एवं वेतन समीक्षा आयोग की सिफारिशों पर शीघ्र निर्णय लेने सहित कुल 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 16 जुलाई 2025 को प्रदेशव्यापी शांतिपूर्ण प्रदर्शन तथा 22 अगस्त 2025 को समुचित अवकाश पर धरना–प्रदर्शन की रूपरेखा final की गई। इन कार्यक्रमों के माध्यम से तहसीलदार, एसडीएम एवं जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम संयुक्त ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित पदाधिकारी

के. आर. डहरिया (संयोजक, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन)
जगदीश प्रसाद खरे (राजस्व कर्मचारी संघ)
तरुण सिंह राठौर (शिक्षक संघ)
एस. एन. शिव (राज्य कर्मचारी संघ)
ओमप्रकाश बघेल (संयुक्त शिक्षक संघ)
विनय सोनवानी (प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ)
नित्यानंद यादव (संयुक्त शिक्षक संघ)
विनोद सनाडेय एवं नोहड़ चंद्रा (समग्र शिक्षक फेडरेशन)
नरेंद्र श्रीवास (अपाक्स संघ)
आर. डी. केसकर (अजाक्स संघ)
पी. पी. एस. राठौर (लिपिक वर्गीय शा. कर्मचारी संघ)
राम कपूर कुर्रे (प्रधान पाठक संघ)
प्रकाश खाकसे (दिव्यांग कर्मचारी अधिकारी संघ)

जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल ने बैठक की निर्णय-सार और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से साझा की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि वे समय पर उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपने में बढ़चढ़कर हिस्सा लें, ताकि हमारी 11 सूत्रीय मांगों को शीघ्र ही सरकार के एजेंडे में शामिल किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments