back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशराज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन: कोरबा क्लब की टीम बनी...

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन: कोरबा क्लब की टीम बनी सिरमौर, सक्ति जिला रही उप विजेता

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बेलाकछार बालको में आयोजित दसवें राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ, कोरबा क्लब की टीम विजेता रही एवं सक्ति जिला की टीम उपविजेता रही। समापन अवसर पर पूर्व गृह मंत्री एवं रामपुर विधायक ननकीराम कंवर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध चंद्रा, पार्षद लोकेश्वर चौहान, जनपद सदस्य बलराम साहू, पूर्व सरपंच बंधन सिंह कंवर, सचिव मुखी सिंह कंवर, पूर्व जनपद सदस्य कौशल पटेल उपस्थित रहे।

युवा समिति के अध्यक्ष केशव चंद्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की एवं सभी अतिथियों का स्वागत किया, विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन ने कबड्डी के खेल को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण बताया एवं हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए समिति के सदस्यों को बधाई दी। पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से प्रेरित होकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रथम पुरस्कार के सहयोगी भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने हर वर्ष आयोजित होने वाले इस खेल को और भव्यता प्रदान करने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सबको बधाई प्रेषित किया। मुख्य अतिथि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने बताया कि कबड्डी का खेल शरीर को तंदुरुस्त रखने में काफी महत्वपूर्ण होता है इस खेल से व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास दोनों संभव है। भव्य आयोजन के लिए युवा समिति को शुभकामनाएं देते हुए आगामी वर्षों में और भव्य आयोजन के लिए मार्गदर्शन दिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच कोरबा क्लब एवं सक्ति जिला के बीच खेला गया जिसमें कोरबा क्लब की टीम ने 34 अंक एवं सक्ती जिला की टीम ने 29 अंक प्राप्त किया। इस तरह से कोरबा क्लब की टीम 05 अंकों से विजेता घोषित हुई। विजेता टीम कोरबा क्लब को प्रथम पुरस्कार ₹25000 नगद एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार सक्ती जिला की टीम को ₹15000 नगद एवं शील्ड, तृतीय स्थान पर बसंतपुर कटघोरा की टीम को ₹10000 नगद एवं शील्ड एवं चतुर्थ स्थान पर वीर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स क्लब की टीम को ₹5000 नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया साथ ही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब कोरबा क्लब के मूलचंद को ₹2000 नगद एवं शील्ड, बेस्ट रेडर का खिताब सक्ती जिला के अविनय को ₹1000 नगद एवं शील्ड, बेस्ट केचर का खिताब बसंतपुर के कामेश को ₹1000 नगद एवं शील्ड प्रदान किया गया।

निर्णायक के रूप में नागेश ठाकुर, बाबूलाल चंद्रा, शंकर दास वैष्णव, पुरेंद्र मन्नेवार, जीवन लाल वर्मा एवं रामाधार चन्द्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव लीलेश्वर शर्मा, शिक्षक एवं कवि कृष्ण कुमार चंद्रा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा आईटी सेल के संयोजक लकी नंदा, पूर्व पार्षद सुधीर शर्मा, विशेष सहयोगी अशोक पटेल, चंद्रमणि यादव, युगल किशोर चंद्रा, सुफल दास महंत के अलावा रामनाथ बरेठ, मनहरण पटेल, छोटू लाल देवांगन, देव लाल यादव, प्रदीप चौहान, गणेश राम मंझवार, दिलबोध यादव, दिलीप चौहान, नारायण चंद्रा, तामेश्वर निषाद, राकेश चंद्रा, रेशम लाल साहू, सुखी दास महंत उपस्थित रहे।

आयोजन में युवा समिति के अध्यक्ष केशव चंद्रा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण दास महंत, नरेंद्र यादव, सचिव लिलेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुशील देवांगन, संगठन सचिव तुलेश्वर यादव, प्रेम बरेठ, उपकोषाध्यक्ष कृष्णा पटेल, सह सचिव राजेंद्र दास, लकेश दास, प्रचार सचिव प्रफुल्ल बरेठ, राम चौहान, सोशल मीडिया प्रभारी मोहन चन्द्रा, सहसचिव टीमन दास, अभिमन्यु देवांगन, बसंत चौहान, प्रमोद बरेठ, रामेश्वर यादव, छवि देवांगन, रिंकू दास, सोनू दास, विनोद राठौर, धनु देवांगन, राजू यादव, करण, रामलाल, गोलू दास, रविदास, रेवती रमण चंद्रा, सागर शर्मा, रोहित, रोहन, संदीप, तरुण, गोपाल दास, ओम, वीरेंद्र पटेल, पुजल देवांगन, अंशु चंद्रा, युवराज देवांगन, विक्की एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहेl

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments