back to top
गुरूवार, जनवरी 22, 2026
होमआसपास-प्रदेश16 जनवरी को डॉ.अंबेडकर नगर में राज्य स्तरीय बौद्ध मेला महोत्सव: कई...

16 जनवरी को डॉ.अंबेडकर नगर में राज्य स्तरीय बौद्ध मेला महोत्सव: कई दिग्गज अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति तय

दुर्ग (पब्लिक फोरम)। डॉ.अंबेडकर नगर वार्ड में 16 जनवरी 2026 को राज्य स्तरीय बौद्ध मेला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रतिवर्ष की परंपरा के अनुरूप इस वर्ष भी यह आयोजन संध्या 5 बजे से प्रारंभ होगा। सामाजिक समरसता, बौद्ध दर्शन और सांस्कृतिक चेतना को समर्पित यह महोत्सव क्षेत्र के लिए विशेष महत्व रखता है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं दुर्ग लोकसभा सांसद मा. विजय बघेल, वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन सहित कई विशिष्ट जन प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में अल्पसंख्यक आयोग, जांच आयोग, पुलिस प्रशासन, बैंकिंग, स्वास्थ्य, सामाजिक संगठनों और बौद्ध संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी भी सहभागिता करेंगे।

आयोजन में रायपुर संभाग के आयुक्त, छत्तीसगढ़ जांच आयोग के सदस्य, रायपुर आईजी, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक, ऑल पीएसयू एससी-एसटी फेडरेशन के चेयरमैन सहित अनेक प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं। भारतीय बौद्ध महासभा, दि बुद्धिस्ट सोसायटी, पैंथर सेना तथा अन्य सामाजिक संगठनों के प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी भी मंच साझा करेंगे।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक सुनील रामटेके ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से कार्यक्रम को ऐतिहासिक और सफल बनाने की अपील की।

महोत्सव की विशेष आकर्षण संध्या में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें बुद्ध और भीम गीतों पर आधारित प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित कव्वाल प्रकाश नाथ पाटनकर (नागपुर, महाराष्ट्र) और युवा प्रबोधनकार कव्वाल अजय कुमार (टीवी व रेडियो गायक) अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधेंगे। इसके साथ ही भोजन दानदाताओं के रूप में सुनंदा और राजकुमार खोबरागड़े की सहभागिता भी रहेगी।

आयोजकों के अनुसार राज्य स्तरीय बौद्ध मेला महोत्सव न केवल सांस्कृतिक उत्सव है, बल्कि यह बौद्ध मूल्यों, सामाजिक न्याय और समता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम भी है। आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता अपेक्षित है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments