back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेशअप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें, प्रगतिरत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के...

अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करें, प्रगतिरत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी


भू-अर्जन के प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्ती 15 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

रायगढ़(पब्लिक फोरम) । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में तेजी लाने और लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए।
              कलेक्टर ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए सभी विभागों को लंबित प्रकरणों का निराकरण यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदक को उसके आवेदन के निराकरण के संबंध में सूचना किसी न किसी माध्यम से दी जानी चाहिए, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

समय-सीमा के प्रकरणों के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने लंबित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने जर्जर स्कूल भवनों के मूल्यांकन और आवश्यकतानुसार मरम्मत अथवा नए भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र स्वीकृत कराने को कहा। उन्होंने नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति, भू-अर्जन और अन्य प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण करने और अप्रारंभ कार्यों को तुरंत शुरू करने तथा प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

सीएम घोषणाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
कलेक्टर चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि प्रत्येक विभाग घोषित योजनाओं और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र अमल में लाएं। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में रिकॉर्ड दुरुस्ती का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी 18 नवम्बर तक शत-प्रतिशत रिकॉर्ड दुरुस्ती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर संबंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

धान खरीदी, स्वामित्व योजना और अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा
कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी, किसानों के पंजीयन तथा भौतिक सत्यापन की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी पात्र किसान को धान बेचने में कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही उन्होंने स्वामित्व योजना, मसहाती एवं आरक्षित ग्रामों के राजस्व सर्वेक्षण, आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली कनेक्शन, जल जीवन मिशन, पेंशन प्रकरणों और सांसद खेल महोत्सव की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अभिजीत बबन पठारे, नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, श्रीमती पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments