back to top
रविवार, नवम्बर 16, 2025
होमआसपास-प्रदेश4 नवम्बर से जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभबूथ...

4 नवम्बर से जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभबूथ लेवल अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 4 नवम्बर से बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से रायगढ़ जिले में निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रारंभ हो रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों में बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.प्रियंका वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण में जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा बीएलओ को निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण में उपयोग में लाए जाने वाले गणना पत्रक में किए जाने वाले प्रविष्टियों एवं उससे संबंधित जरुरी जानकारी तथा मतदाताओं के सत्यापन हेतु उपयोग में होने वाले दस्तावेजों की जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.वर्मा एवं अल्प बचत अधिकारी सह प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री जे.एल.जांगड़े द्वारा नगर पालिक निगम ऑडिटोरियम रायगढ़ एवं जनपद पंचायत पुसौर में आयोजित प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। साथ ही समस्त बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्यों को पूर्ण सावधानी एवं जिम्मेदारी से आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु समझाईश दी गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments