मतदाता सूची को अद्यतन करने और त्रुटिरहित बनाने जिले एसआईआर तेजी से प्रगति पर
रायगढ़(पब्लिक फोरम) । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य तेजी से प्रगति पर है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चल रहे इस महाअभियान के अंतर्गत अब तक 97 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिले के कुल 9,14,669 मतदाताओं में से 8,94,022 से अधिक मतदाताओं के एसआईआर प्रपत्र भरकर डिजीटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विधानसभा निर्वाचन क्रमांक-15 लैलूंगा अंतर्गत 209961 में से 208843, विधानसभा 16-रायगढ़ में 267099 में से 249423, विधानसभा-18 खरसिया में 220029 में से 218651 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़ में 217580 में से 217105 मतदाताओं का डिजीटाईजेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर कार्य को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही, उन्होंने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने गणना पत्रक भरकर शीघ्र बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करें, ताकि समय पर बीएलओ ऐप में प्रविष्टियां अपडेट की जा सकें। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व आदेश को संशोधित करते हुए नया शेड्यूल जारी किया गया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना पत्रक भरकर डिजीटाईज करने की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2025 गुरुवार, मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण व पुनर्स्थापन 11 दिसम्बर 2025 गुरुवार तक, ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार, दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 16 दिसम्बर 2025 मंगलवार से 15 जनवरी 2026 गुरुवार तक, नोटिस फेज-सुनवाई, सत्यापन एवं दावों-आपत्तियों का निराकरण 16 दिसम्बर 2025 से 07 फरवरी 2026 शनिवार तक, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2026 शनिवार निर्धारित है।





Recent Comments