कोरबा (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद कोरबा के जिला अध्यक्ष श्रीमती जेबी कारपे ने बयान जारी कर बताया है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी आदिवासी समुदाय के द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष में 18 फरवरी (शनिवार) को छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले स्थान-आदिवासी सांस्कृतिक केंद्र/आदिवासी शक्तिपीठ बुधवारी बाजार कोरबा में हर्षोल्लास के साथ हजारों की संख्या में सामाजिक एकजुटता, आपसी भाईचारा के साथ पूजा पाठ, आदिवासी संस्कृति की रक्षा एवं भोज-भंडारा का कार्यक्रम रखा जाएगा।
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16759412311053388025275033367486.jpg)
![](https://publicforum750.com/wp-content/uploads/2023/02/wp-16759423130972353739527907602913.jpg)
उक्त कार्यक्रम में आदिवासी समाज को अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील किया गया है।
Recent Comments