खरसिया(पब्लिक फोरम) । खरसिया नगर के प्रतिष्ठित फर्म श्री टेकचंद बनवारीलाल के स्वः श्री छेदीलाल गर्ग जी की धर्मपत्नी एवं कैलाश गर्ग एवं नटवर गर्ग की पूज्य माता जी श्रीमती सावित्री देवी गर्ग जी का विगत दिनों दिनांक 25 जुलाई 2025 आकस्मिक निधन हो गया। जो कि बहुत समय से अस्वस्थ चल रही थी। ये प्रेस क्लब यूनिटी खरसिया के अध्यक्ष श्री कैलाश गर्ग की पूज्य माताजी थी । इनकी पार्थिव देह का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। इनके निधन से गर्ग परिवार सहित पूरे नगर में शोक की लहर है। स्वः श्रीमति सावित्री देवी गर्ग जी धार्मिक प्रवृत्ति के साथ ही एक धर्मपरायण महिला थी और यह श्याम बाबा की अनन्य भक्त थीं । इस दुख के विषम समय पर प्रेस क्लब यूनिटी खरसिया द्वारा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सभी सदस्य अपने भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए है साथ ही नगर की विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों जैसे गायत्री परिवार, श्याम कुटुंब लायंस क्लब, रोटरी क्लब, आदि संगठनों द्वारा दिवंगत आत्मा को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इनका गरूड़ विदा एवं पगड़ी रस्म दिनांक 5 अगस्त 2025 मंगलवार को स्थान नटवर गर्ग के निवास टी आई टी कालोनी खरसिया में सम्पन्न होगा।
श्रीमती सावित्री देवी गर्ग जी का निधन, पूरे नगर एवं गर्ग परिवार में शोक की लहर
RELATED ARTICLES
Recent Comments