back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशबाबा साहेब की जयंती पर गेवरा-दीपका में गूंजे नारे: बाइक रैली के...

बाबा साहेब की जयंती पर गेवरा-दीपका में गूंजे नारे: बाइक रैली के माध्यम से दिया संदेश

कोरबा/गेवरा-दीपका (पब्लिक फोरम)। आज पूरे देश में भारत के निर्माता और संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर देशभर के विभिन्न कोनों में जयंती समारोह और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी क्रम में, गेवरा-दीपका में संयुक्त आयोजन समिति द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल लोगों ने नारे लगाकर भाईचारा, प्रेम और संविधान से जुड़े कानूनों का संदेश गेवरा-दीपका के आम नागरिकों तक पहुंचाया।

संयुक्त आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत संविधान के आधार पर चलता है। संविधान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, रोजगार और किसानों सहित सभी नागरिकों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकारों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में इन सभी सुविधाओं का अभाव साफ तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के अनुसार हर समुदाय को मौलिक अधिकार प्राप्त हैं और सरकारों का यह दायित्व है कि वे इन अधिकारों की रक्षा करें और इन समुदायों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

प्रगतिनगर दीपका स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक स्थल से बाइक रैली शुरू हुई, जिसमें विभिन्न समुदायों के लोग शामिल हुए। रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “जय भीम”, “संविधान हमारा गौरव” और “समानता का अधिकार” जैसे नारे लगाए। संयुक्त आयोजन समिति ने इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments