145 से अधिक मरीजों का उपचार, नि:शुल्क दवाइयों का वितरण
खरसिया(पब्लिक फोरम)। 19/09/2025 स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ग्राम टेमटेमा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 145 से अधिक ग्रामीण मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ नि:शुल्क वितरित की गईं।
इस चिकित्सा शिविर में दो अनुभवी डॉक्टरों के साथ स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड के मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं डॉ. टेकलाल पटेल (MBBS, ENT विशेषज्ञ) – इन्होंने कान, नाक एवं गला संबंधित बीमारियों से ग्रसित 100 से अधिक मरीजों का परीक्षण व उपचार किया डॉ. राज किरण पटेल (MBBS) – इन्होंने मधुमेह बीमारी से पीड़ित 45 से अधिक मरीजों की जांच एवं चिकित्सा सेवा प्रदान की शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की। दवाइयों का वितरण पूरी तरह नि:शुल्क किया गया, जिससे मरीजों को तत्काल राहत मिल सकी स्काय एलॉयज एंड पावर लिमिटेड निदेशक श्री विकास अग्रवाल ने बताया कि कंपनी भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करती रहेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँच सकें ग्रामवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन के लिए कंपनी एवं चिकित्सा टीम का आभार जताया।
Recent Comments