खरसिया (पब्लिक फोरम)। दिल्ली के ग़ाज़ियाबाद में आयोजित रीजनल स्तर की पिच डेक प्रतियोगिता में खरसिया निवासी श्याम सिंघल ने रायपुर शाखा की टीम के सदस्य के रूप में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनके साथ रायपुर के हरजोत सलूजा और ऋतिका जुमानी भी टीम में शामिल थे।
यह प्रतियोगिता ICAI (भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान) द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें मध्य भारत के 34 शहरों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच रायपुर शाखा की टीम ने अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अब यह टीम आगामी माह जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की पिच डेक प्रतियोगिता में मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। श्याम सिंघल की इस उपलब्धि से न केवल रायपुर, बल्कि खरसिया नगर भी गौरवान्वित हुआ
Recent Comments