गुरूवार, दिसम्बर 12, 2024
होमआसपास-प्रदेशबालको में भव्य कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ: धर्ममय...

बालको में भव्य कलश यात्रा से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ: धर्ममय हुआ नगर 

बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। श्री राम मंदिर परिसर, बालको में पारंपरिक वेशभूषा और धार्मिक उल्लास के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। इस अद्वितीय आयोजन में श्रद्धालु महिलाओं ने पीतांबर धारण कर सिर पर मंगल कलश धारण किए हुए सहभागिता की। कथा की शुरुआत विख्यात कथावाचक आचार्य रामप्रताप शास्त्री जी के सानिध्य में गणपति पूजन और कलश यात्रा से हुई। 

कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया और दर्शन का लाभ उठाया। यात्रा का समापन मंदिर परिसर में हुआ, जहां धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को विधिपूर्वक स्थापित किया गया। आचार्य रामप्रताप शास्त्री जी ने कलश यात्रा के महत्व को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा समस्त कथाओं में श्रेष्ठ है और इसका श्रवण जीवन को पवित्रता और शांति प्रदान करता है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा में सम्मिलित होकर धर्म और पुण्य का लाभ अर्जित करें। 

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 15 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा। इस पावन आयोजन का समापन भंडारा और महाप्रसाद के साथ होगा। आयोजन समिति ने पूरे नगर की धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक संख्या में सम्मिलित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments