गुरूवार, सितम्बर 18, 2025
होमआसपास-प्रदेशश्रीरामलला दर्शन योजना: रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए...

श्रीरामलला दर्शन योजना: रायगढ़ जिले के 110 तीर्थयात्री अयोध्या धाम के लिए रवाना

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप शाासन द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम के दर्शन कराने हेतु संचालित श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत आज रायगढ़ जिले से 110 तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था अयोध्या धाम के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 93 तीर्थयात्री ग्रामीण अंचल से तथा 17 तीर्थयात्री नगरीय क्षेत्र से शामिल हैं। तीर्थयात्रियों को रवाना करने से पूर्व यात्रा के लिए मंगलकामनाएं दी गईं। यात्रियों के चेहरों पर उत्साह झलक रहा था और सभी जय श्रीराम के उद्घोष के साथ अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किए। यात्रियों को रायगढ़ से बसों द्वारा बिलासपुर रेलवे स्टेशन भेजा गया, जहां से वे विशेष रेलगाड़ी द्वारा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए।

डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री धनराज मरकाम ने बताया कि प्रत्येक तीर्थयात्री को योजना अंतर्गत नि:शुल्क यात्रा, भोजन एवं आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही यात्रा की देखरेख हेतु विभागीय कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। तीर्थयात्रियों ने कहा कि शासन की इस पहल से उन्हें अयोध्या जाकर श्रीरामलला के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है, जिसे वे सौभाग्य मानते हैं। सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments