6 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी
कृषक पंजीयन में प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर की सख्ती
कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत सरकार के “ऐग्री स्टेक” कार्यक्रम के तहत कृषि क्षेत्र और किसानों के रिकॉर्ड को डिजिटल किया जा रहा है, ताकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारु रूप से किसानों तक पहुंच सके। इसी क्रम में जिले में तहसीलवार किसानों का ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कृषक पंजीयन कार्य को गति देने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, अपेक्षित प्रगति न होने के कारण उन्होंने छह तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नोटिस प्राप्त तहसीलदार:
पोड़ी उपरोड़ा – श्री विनय देवांगन
अजगरबहार – श्री लीला धर ध्रुव
करतला – श्री राहुल पांडेय
पाली – श्री सूर्य प्रकाश केशकर
पसान – श्री वीरेंद्र श्याम
भैसमा – श्री के.के. लहरे
कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को कृषक पंजीयन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Recent Comments