back to top
मंगलवार, अप्रैल 29, 2025
होमआसपास-प्रदेशशादी होते ही दुल्हन पहुंची महाविद्यालय: परीक्षा बाद हुई विदाई

शादी होते ही दुल्हन पहुंची महाविद्यालय: परीक्षा बाद हुई विदाई

करतल ध्वनि से सभी परीक्षार्थियों ने किया स्वागत

खरसिया (पब्लिक फोरम)। किताबों से जो रिश्ता बनाते हैं, वे खुद अपनी तकदीर सजाते हैं, कल दिनांक 21 अप्रैल 2025 को सुबह सात बजे विश्वविद्यालय के द्वारा शासकीय महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया में बी एस सी द्वितीय वर्ष ओल्ड कोर्स की परीक्षा थी, इसमे एक ऐसी छात्रा की भी परीक्षा थी जिसकी आधा घंटा पूर्व ही शादी हुई थी।

ग्राम हरदी की रहने वाली छात्रा वर्षा राठौर जिसकी शादी सुपली गांव में हुई है इन्होंने स्वयं इस बात की जानकारी परीक्षा कक्ष में उपस्थित केन्द्राध्यक्ष डॉ रमेश टंडन को दी, पांच मिनट पूर्व परीक्षार्थी वर्षा दुल्हन लिबास में ही महाविद्यालय पहुंचकर रसायन विषय की परीक्षा में सम्मिलित हुई।

केन्द्राध्यक्ष डॉ आर के टंडन ने दुल्हन वेशभूषा में सुसज्जित उस परीक्षार्थी को देखकर आश्चर्य मिश्रित ख़ुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी। परीक्षा कक्ष 05 में उपस्थित दोनों शिक्षक डॉ डायमंड साहू, तारिणी राठौर तथा सभी 30 परीक्षार्थियों ने करतल ध्वनि से वर्षा का स्वागत करते हुए बधाइयाँ दी। सहायक केन्द्राध्यक्ष प्रो कश्मीर एक्का, शिक्षक डॉ मीना गुप्ता, परीक्षा लिपिक अरुण यादव और कर्मचारी प्रेमसाय कश्यप भी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments