बुधवार, सितम्बर 10, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में सनसनीखेज हत्याकांड: सीएम के दौरे के बीच CAF जवान ने...

कोरबा में सनसनीखेज हत्याकांड: सीएम के दौरे के बीच CAF जवान ने सर्विस राइफल से साली और चाचा ससुर को उतारा मौत के घाट

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कोरबा दौरे के दिन ही जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के एक जवान ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी सर्विस राइफल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अपने चाचा ससुर और साली की निर्मम हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुए इस दोहरे हत्याकांड से पूरे हरदीबाजार क्षेत्र में सनसनी और दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

क्या है पूरा मामला?
घटना हरदीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपुर/उमेंदीभाठा की है।जानकारी के अनुसार, 13वीं बटालियन बांगो में पदस्थ CAF जवान टेकराम बिंझवार, जो ग्राम रलिया का निवासी है, की ड्यूटी आज मुख्यमंत्री के सुरक्षा कार्यक्रम में लगी थी। उसने अपनी हाजिरी भी लगाई, लेकिन इसके बाद वह सीधे अपने ससुराल ग्राम महुआडीह पहुंच गया। यहां सुबह करीब 11:50 बजे छिंदपुर नदी के पुल पर एक मंदिर के पास उसका अपने ससुराल वालों से किसी बात पर विवाद हुआ।

विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आगबबूला टेकराम ने अपनी सर्विस राइफल से चाचा ससुर राजेश बिंझवार और उनकी 19 वर्षीय बेटी मंदासा (आरोपी की साली) पर गोलियां दाग दीं।गोलियां लगने से मंदासा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राजेश बिंझवार ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

पारिवारिक कलह बनी मौत का कारण
पुलिस की प्रारंभिक जांच और सूत्रों के मुताबिक, इस खूनी खेल की वजह लंबे समय से चल रहा पारिवारिक तनाव और विवाद है।बताया जा रहा है कि आरोपी जवान टेकराम का कुछ साल पहले ही अपनी पत्नी से तलाक हो गया था, जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे। जवान इसी बात को लेकर काफी परेशान रहता था और आशंका है कि इसी मानसिक तनाव के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, आरोपी जवान गिरफ्तार
गोलीबारी की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में आ गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जवान मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोरबा के एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल की गई सर्विस राइफल भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ कोरबा जिले के प्रवास पर थे और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस वारदात ने जिले की कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है और मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments