आशा निकेतन में वृद्धजनों का किया गया सम्मान, मतदान हेतु की अपील
रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव के मार्गदर्शन में 21 अगस्त विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर आज आशा निकेतन वृद्धाश्रम में वृद्धजनों का सम्मान एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 48 वरिष्ठजनों का स्वागत कर पुष्प माला से सम्मानित किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी वृद्धजनों का हालचाल जाना एवं उन्हें फल एवं मिष्ठान वितरित किए।
आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठजनों को आगामी निर्वाचन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही जिले में चल रहे द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया गया। मतदान केन्द्र के अविहित अधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, विलोपन एवं संशोधन कार्य करवाया जा सकता है। इस दौरान सभी वृद्धजनों को निर्वाचन हेतु शपथ दिलवायी गयी।

कार्यक्रम में एक वृद्ध दंपति श्री कालेश्वर महंत एवं उनकी धर्मपत्नी ने स्थानांतरण हेतु फार्म भरकर यहां के मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु ऑफलाइन आवेदन किये। इस मौके पर सभी वरिष्ठजनों ने लोगों से शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील की।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनामी, उप संचालक समाज कल्याण आलोक भवाल, जिला मास्टर ट्रेनर राजेश डेनियल, प्रो.मिनेश पटेल, मास्टर ट्रेनर विकास सिन्हा एवं सीआर महिलाने एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Recent Comments