सक्ती (पब्लिक फोरम)। अंबेडकर पब्लिक स्कूल, मसनिया कला के कक्षा आठवीं के छात्र योगेश साहू ने राष्ट्रीय लैक्रॉस चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। उनके इस चयन से स्कूल, गांव और पूरे जिले में हर्ष का माहौल है। योगेश, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े के गृह ग्राम के निवासी हैं। उनका चयन जिले और स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक पल है। जनवरी 2025 में वह उदयपुर, राजस्थान में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
NTPC लारा लैक्रॉस प्रतियोगिता से सफर शुरू
योगेश साहू का यह सफर 23 दिसंबर 2024 को एनटीपीसी लारा में आयोजित दूसरी लैक्रॉस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से शुरू हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन क्वालिटी चैंपियन श्री जी. सी. चौकसी, सीनियर एसेसर श्री राधेश शर्मा, एसेसर श्री अब्दुल रियाज खान और श्री सुशील कुमार द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में सक्ती जिले के अंबेडकर पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सब-जूनियर मैच में शानदार प्रदर्शन किया। योगेश ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर नेशनल चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई।
छत्तीसगढ़ लैक्रॉस एसोसिएशन का समर्थन
प्रतियोगिता के समापन पर छत्तीसगढ़ लैक्रॉस एसोसिएशन के संरक्षक श्री सुरेंद्र जेना, सचिव श्री देव अवतार चौधरी, और तकनीकी समिति के सदस्य विजय कांटे, राजनारायण प्रधान, अक्षय कुमार सतपथी (अभिनव विद्या मंदिर, पुसौर) सहित अन्य गणमान्य सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाया।
राष्ट्रीय रेफरी आर्थर कालेब और हेनरी कालेब ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर खेल को और रोमांचक बनाया।
स्कूल और जिले में खुशी की लहर
योगेश के चयन से अंबेडकर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बी. डी. चौहान, उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर, सचिव राजीव डनसेना, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, और समस्त स्कूल परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के मार्गदर्शक और नवभारत ब्यूरो चीफ सुमित शर्मा ने इसे पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण बताया।
योगेश साहू के लिए शुभकामनाएं
योगेश साहू का चयन न केवल उनके स्कूल बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी यह उपलब्धि बताती है कि मेहनत और दृढ़ता के बल पर किसी भी मंच पर सफलता प्राप्त की जा सकती है।
छत्तीसगढ़ लैक्रॉस एसोसिएशन और एनटीपीसी लारा के प्रयासों से खेलों को नया प्रोत्साहन मिला है। योगेश जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी भविष्य में न केवल अपने जिले बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।
(पीपुल्स मीडिया समूह )
Recent Comments