back to top
बुधवार, फ़रवरी 5, 2025
होमआसपास-प्रदेशSECL ने बांकी बस्ती में पानी सप्लाई किया बन्द: ग्रामीणों में आक्रोश...

SECL ने बांकी बस्ती में पानी सप्लाई किया बन्द: ग्रामीणों में आक्रोश आंदोलन की दी चेतावनी

कोरबा/बांकीमोंगरा (पब्लिक फोरम)। एसईसीएल के कोरबा क्षेत्र अंतर्गत बांकी खदान के आसपास के गांव व मोहल्ला में पेयजल एवं निस्तार हेतु पानी की आपूर्ति एसईसीएल के स्थानीय प्रबन्धन के द्वारा किया जाता है । जिसे बन्द करने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और एसईसीएल के इस कार्यवाही का खिलाफत होने लगा है । खदान प्रबन्धन द्वारा अपने पानी आपूर्ति जैसे सामुदायिक कार्यो से हाथ खिंचने से बांकी खदान के पास स्थित बांकी बस्ती , 4 न0 बस्ती , मड़वाढोंढा , पुरैना ग्राम में भविष्य में पानी का संकट गहरा सकता है ।

गौरतलब है कि कोरबा क्षेत्र के सबसे पुराने अंडरग्राउंड खदानो में बांकी खदान को बिना माइनिंग क्लोजर प्लान के बंद कर दिया गया है और धीरे धीरे प्रबन्धन की ओर से प्रभावित क्षेत्र को दी जाने वाली सुविधाओं को बंद किया जा रहा है । खदान बन्द हो जाने के बाद खदान के अंदर जमा पानी को पेयजल और निस्तार के लिए आपूर्ति किया जा रहा था उसे भी बंद कर दिया गया है जिससे पानी संकट गहराने की नौबत आ चुका है । नगर निगम द्वारा भागीरथी जल नल योजना अंतर्गत घरेलू नल लगाने के बाद एसईसीएल को बहाना भी मिल गया है ।

ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ मोहल्लों में बैठक कर निर्णय लिया है कि किसानों की जमीन का उपयोग कर लेने और उत्पादन बन्द हो जाने के बाद अपनी सारी जिम्मेदारियों से एसईसीएल भाग जाना चाहती है जिसके खिलाफ हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।

उन्होंने आसपास के सभी बस्तियों में जाकर जन जागरूकता चलाकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने का आव्हान किया है। बांकी 4 न0 बस्ती में बैठक के दौरान राजू यादव ,हरीश यादव ,राधे श्याम, हर सिंह कंवर राजू बिंझवार, महेंद्र सिंह कंवर,भरत सिंह कंवर , बहारन यादव , जयसिंह बिंझवार , गणेषु बिंझवार आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments