रविवार, सितम्बर 8, 2024
होमकोरबाSECL के खदानों से प्रभावित गांवों में निस्तारी एवं सिंचाई के लिए...

SECL के खदानों से प्रभावित गांवों में निस्तारी एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की माकपा ने

कोरबा (पब्लिक फोरम)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत बंद हो चुकी बांकी खदान से मड़वाढोढ़ा, पुरैना, बांकी बस्ती गांव के लिए एसईसीएल कोरबा महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एसईसीएल से प्रभावित गांव में निस्तारी एवं सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

माकपा जिला सचिव प्रशांत झा के नेतृत्व में जवाहर सिंह कंवर, मोहपाल,शिवरतन,विजय चौहान, लखपत,सत्रुहन, विजय, दिलीप ने सूराकछार सबएरिया मैनेजर के माध्यम से महाप्रबंधक के नाम का ज्ञापन सौंपा।
माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा की बांकी के अंडरग्राउंड माइन्स के कारण प्रभावित मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती गांव में जल स्तर काफी नीचे जा चुका है गर्मी में गांव में निस्तारी के साथ मवेशियों को पानी की काफी परेशानी होती है तलाबें सुख जाती है।

प्रभावित गांव में जब खदान चल रहा था तो पानी बोरहोल के माध्यम से दिया जाता था जिससे बारहों महीने तलाबें भरी रहती थी और किसान पानी की उपलब्धता से दोहरी फसल के साथ सब्जी उगा कर अपना जीवन यापन करते थे लेकिन खदान बंद होने से तलाबें गर्मी शुरू होने से पहले ही सुख जाती है। जिससे ग्रामीणों के सामने निस्तारी के साथ खेती किसानी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है।

माकपा ने एसईसीएल महाप्रबंधक से मांग की है की मड़वाढोढ़ा,पुरैना,बांकी बस्ती में पाइप लाइन के माध्यम से तीनों गांव के तालाबों को भरने की व्यवस्था की जाए जिससे 12 महीनों तालाबों में पानी भरा रहे और किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए जिससे सैकड़ो एकड़ छेत्रफल में किसान खेती कर सके पानी का सही उपयोग करने से सैकड़ो किसानों को लाभ मिल सकता है।

माकपा नेता ने कहा कि बांकी खदान बंद करने के समय से ही कई बार मांग की गई है लेकिन एसईसीएल कोई ध्यान नहीं दे रहा है गर्मी से पहले पानी की व्यवस्था नहीं होने पे माकपा मड़वाढोढ़ा, पुरैना, बांकी बस्ती के ग्रामवासियों के साथ कोरबा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव करेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments