कोरबा (पब्लिक फोरम)। ग्राम पंचायत करतला के पंचायत भवन में “संविधान बचाओ रैली” की तैयारियों के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम राठिया, करतला कार्यकारी अध्यक्ष श्रवण राठिया, बरपाली कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र चंदन, श्री कीर्तन बिंझवार, शैलेंद्र राय, मनबोधी दास महंत, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता कंवर, जनपद सदस्य श्रीमती देवी बाई राजवाड़े, पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती त्रिवेणी राठिया, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे, संतोष देवांगन, सांसद प्रतिनिधि आशीष गांगुली, प्रकाश दास महंत, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस शिवम राय, ब्लॉक अध्यक्ष जयकिशन पटेल, भागीरथी कश्यप, करतला सरपंच पुत्र देवेंद्र राठिया, घिनारा सरपंच दीनानाथ राठिया, सरगबुदिया सरपंच श्रीमती अश्विनी तंवर, लीमडीह सरपंच डोरे लाल कंवर, चचिया सरपंच गोपी राठिया, पूर्व जनपद सदस्य द्वारिका कौशिक, जनपद सदस्य विश्राम राठिया, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, श्रीमती ननकी दाऊ, श्रीमती तुलसी राठिया, कन्हैया चौहान, मथुरेश राठिया, रमेश दास महंत सहित कांग्रेस पार्टी के सैकड़ों समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रैली का आयोजन 24 मई को
बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान ने बताया कि “संविधान बचाओ रैली” और आमसभा का आयोजन 24 मई 2025, शनिवार को दोपहर 3 बजे करतला के सद्भावना भवन में होगा। इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री जरिता लैतफलांग, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल, और रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
श्री चौहान ने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं, प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सांसद और विधायक प्रतिनिधियों, जोन प्रभारियों, सेक्टर और बूथ इकाइयों, संगठन के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता प्रदान करें।
Recent Comments