सारंगढ़ में गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में 5 जनवरी को भव्य आयोजन, समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को मिलेगा आदर्श मंच
सारंगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के सतनामी समाज के लिए यह रविवार, 5 जनवरी, एक विशेष दिन होगा। ज्ञान स्थलीय बाबा गुरु घासीदास पुष्पवाटिका, सारंगढ़ में गुरु घासीदास मिनीमाता सतनामी समाज समिति के बैनर तले प्रदेश स्तरीय सतनामी युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों को एक आदर्श मंच प्रदान करना है, जहां वे समय, धन और अनावश्यक तामझाम से बचते हुए अपने लिए उपयुक्त जीवनसाथी चुन सकें। सम्मेलन का उद्घाटन जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में सुबह 10 बजे होगा।
गुरु घासीदास मिनीमाता सतनामी समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर अजय कोसले ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परिचय सम्मेलन समाज में आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “यह मंच न केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों को परिचय का अवसर देगा, बल्कि विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा प्रतिभागियों को भी समाज में पुनर्विवाह का अधिकार और सम्मान प्रदान करेगा।”
सम्मेलन में भाग लेने के लिए युवक-युवतियों को अपने परिजनों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अग्रिम पंजीकरण की सुविधा सभी विकासखंडों और जिलों में उपलब्ध है।
इस आयोजन का उद्देश्य तामझाम और फिजूल खर्चों को हटा कर विवाह को सरल और आदर्श बनाना है। परिचय सम्मेलन के माध्यम से युवक-युवतियों और उनके परिजनों को समय और खर्च की बचत होगी, साथ ही वे अपनी पसंद के जीवनसाथी का चयन कर सकेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी सदस्य पूरे उत्साह से जुटे हैं। आयोजन समिति में प्रमुख पदाधिकारियों की भूमिका उल्लेखनीय है।
अजय कोसले (प्रदेश अध्यक्ष)
प्रिया भारद्वाज (प्रदेश सचिव)
तेजराम जांगड़े (मुख्य संरक्षक)
भूपेंद्र लहरे (मीडिया प्रभारी)
रामभरोस जांगड़े (युवा प्रदेश अध्यक्ष) अन्य पदाधिकारियों में पुस्तिका निराला, मीरा धरम जोल्हे, शंकर लहरे सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं।
यह सम्मेलन सतनामी समाज में न केवल विवाह की परंपराओं को सरल और व्यवस्थित बनाएगा, बल्कि समाज के अन्य सदस्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आयोजकों ने प्रदेश के हर जिले से सतनामी समाज के लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।
(स्थान: बाबा गुरु घासीदास पुष्पवाटिका, सारंगढ़
समय: 5 जनवरी, सुबह 10 बजे से)
Recent Comments