back to top
रविवार, फ़रवरी 23, 2025
होमआसपास-प्रदेशसरोज पांडेय ने अधिवक्ताओं से की भाजपा को मजबूत करने की अपील

सरोज पांडेय ने अधिवक्ताओं से की भाजपा को मजबूत करने की अपील

कोरबा (पब्लिक फोरम)। बीजेपी की कोरबा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय ने सोमवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान जिला सत्र न्यायालय का दौरा किया। वहां उन्होंने अधिवक्ता संघ एवं अन्य विधिज्ञों से मुलाकात की और उनसे अपने पक्ष में समर्थन देने की अपील की। उन्होंने सभी से 7 मई को होने वाले मतदान में भाजपा को वोट करने का आग्रह किया।

न्यायालय परिसर में आयोजित एक बैठक में डॉ. पांडेय ने कहा कि जिस तरह से अधिवक्ता न्याय दिलाने का कार्य करते हैं, उसी प्रकार अब कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी आपकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आज देश के हर शहर और गांव का विकास हो रहा है, लेकिन कोरबा लोकसभा अब भी 100 सबसे पिछड़े क्षेत्रों में शामिल है।

डॉ. पांडेय ने कहा, “मैं यहां से भाजपा की उम्मीदवार हूं। आप सभी के आशीर्वाद व समर्थन से मात्र 3 वर्षों के अंदर ही कोरबा लोकसभा की तस्वीर और तकदीर बदलने का प्रयास करूंगी।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है और अब कोरबा की जनता को भाजपा को चुनकर इस संकल्प को पूरा करने में मदद करनी चाहिए।

डॉ. पांडेय ने कहा, “मैं कोरबा को शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसंरचना के साथ-साथ आधुनिकता से जुड़े हर क्षेत्र से जोड़ने का प्रयास करूंगी ताकि कोरबा विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में आ सके।”
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे। उन्होंने डॉ. पांडेय से मुलाकात की और अपने विचार एवं सुझाव रखे। इस अवसर पर अधिवक्ता विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेंद्र साहू, अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष गणेश कुलदीप, सचिव नूतन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एस. अग्रवाल, ए.एन. मैठाणी, राजेंद्र पालीवाल, बी.के. शुक्ला, श्यामल मल्लिक, राजेंद्र पांडेय, अखिलेश पांडेय, अब्दुल रहमान, संतु प्रसाद साहू, राज कुमार अग्रवाल, राजेश्वर दीवान, किरण शांडिल्य तथा विधि प्रकोष्ठ एवं अधिवक्ता संघ के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments