back to top
गुरूवार, फ़रवरी 6, 2025
होमआसपास-प्रदेशविद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं संस्कार और अनुशासन भी देती है सरस्वती...

विद्यार्थियों को शिक्षा ही नहीं संस्कार और अनुशासन भी देती है सरस्वती शिशु मंदिर: सौरभ अग्रवाल

खरसिया (पब्लिक फोरम)। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय खरसिया में विद्यालय समिति एवं पूर्व छात्र द्वारा कक्षा दशम एवं द्वादश बोर्ड परीक्षा में प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करने वाले छात्रों का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद मित्तल ने की तथा कार्यक्रम का मंच संचालन आचार्य अमृत लाल चंद्रा ने किया। सबसे पूर्व भारत माता एवं सरस्वती माता की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया व द्वीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की गई, तत्पश्चात पुरस्कार वितरण व उद्बोधन पश्चात समापन किया गया।

जिसमें नेहा तिवारी जिन्होंने 10 वी बोर्ड में 97.67% लाकर पूरे प्रदेश में 5 वां स्थान प्राप्त किया। उन्हें पुरस्कृत कर उनके वर्तमान 11 वी एवं आगामी 12 वी के विद्यालय शिक्षा निःशुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की। साथ ही साथ आगामी 10 वी बोर्ड में कोई भी छात्र टॉप 10 में जगह बनाता है तो उसकी 11 व 12 वी के विद्यालय शुल्क माफ करने की भी घोषणा विद्यालय प्रबंधन ने की है।

नेहा तिवारी के साथ साथ विद्यालय स्तर में प्रवीण्य सूची में अपना नाम दर्ज करने वाली छात्रा, तृप्ति पाढ़ी, अंकिता राठौर कक्षा दशम तथा गीतिका राठौर, योशिता साहू, वेदिका सिन्हा कक्षा द्वादश को भी विद्यालय समिति एवं पूर्व छात्रों द्वारा सम्मानित किया गया।

जिसमे विद्यालय समिति अध्यक्ष गोविंद मित्तल जी, विभाग समन्वयक जगन्नाथ नायक जी, स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार पटेल जी, प्रधानाचार्य मुनुदाऊ मेत्री जी, मंच संचालक आचार्य अमृत लाल चंद्रा जी, पूर्व छात्र किशोर भारती अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, सचिव नीलेश ठाकुर, सहसचिव अमन शर्मा, सदस्य राहुल अग्रवाल, आचार्य – दीदी सैकड़ों अध्ययनरत छात्र – छात्राए उपस्थित हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments