कोरबा (पब्लिक फोरम)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप युवा मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने और लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूत बनाने के उद्देश्य से ज्योति भूषण प्रताप सिंह विधि महाविद्यालय, कोरबा में मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club – ELC) का औपचारिक गठन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. किरण चौहान द्वारा जारी आदेश में क्लब के लिए नोडल अधिकारी के रूप में ग्रंथपाल डॉ. सालिक राम की नियुक्ति की गई है।
ELC की छात्र कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें संतोष सारथी को अध्यक्ष, रीरत फातिमा को उपाध्यक्ष, मयंक अग्रवाल को सचिव तथा इंद्रजीत मिश्री को सहसचिव का दायित्व सौंपा गया है। वहीं प्रगति दिवान और रिमा साहू को कैंपस एंबेसडर नियुक्त किया गया है। कुल 11 विद्यार्थियों को विभिन्न पदों और सदस्यता की जिम्मेदारी दी गई है।
महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मतदाता साक्षरता क्लब के माध्यम से छात्रों में मतदान प्रक्रिया, निर्वाचन प्रणाली, मतदाता पंजीयन और नागरिक कर्तव्यों के प्रति आवश्यक जानकारी और संवेदनशीलता विकसित होगी। क्लब आगामी दिनों में रैली, कार्यशाला, जागरूकता अभियान और विशेष मतदाता पंजीयन शिविर आयोजित करेगा।
प्राचार्य डॉ. किरण चौहान ने नवगठित समिति के सभी सदस्यों को सक्रियता से कार्य करने और लोकतांत्रिक मूल्यों के संवर्धन में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया है।





Recent Comments