बिलासपुर (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को सकरी पुलिस ने तत्परता से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह घटना 31 अगस्त 2024 की शाम को हुई, जब पीड़िता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता, जो ईश्वर पेट्रोल पंप सरकंडा में कार्यरत है, ने बताया कि वह शाम 7:30 बजे पेट्रोल पंप से घर लौट रही थी। इसी दौरान, उसके गांव विंध्यासर के महेश साहू और उसका एक दोस्त मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे। महेश साहू ने उसे घर छोड़ने की पेशकश की, जिसे पीड़िता ने मान लिया। लेकिन, नेहरू चौक के पास पहुंचने पर महेश ने पहले अपने दोस्त को उसके गांव दबेना छोड़ने की बात कही। दोस्त को छोड़ने के बाद जब वे संबलपुरी की ओर लौट रहे थे, तो महेश ने मोटरसाइकिल को पेंडारी के जंगल की ओर मोड़ दिया।
पीड़िता के विरोध करने के बावजूद, महेश साहू ने उसे सुनसान इलाके में मोटरसाइकिल से उतारकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए महेश को धक्का मारकर वहां से भाग निकली और संबलपुरी स्टेडियम पहुंचकर अपनी बहन को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद, वह अपने भाई के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में निरीक्षक दामोदर मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर एक टीम गठित की और आरोपी को विंध्यासर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम महेश साहू (उम्र 24 वर्ष) है, जो विंध्यासर थाना सकरी जिला बिलासपुर का निवासी है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले की जांच में एएसआई राजकुमार वस्त्रकार, आरक्षक सुमंत कश्यप, आरक्षक वीरेंद्र कौशिक और आरक्षक अमित पोर्ते का विशेष योगदान रहा।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे महिला सुरक्षा के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। मामले की जांच जारी है और न्याय प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सकरी पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार: न्यायिक रिमांड पर!
RELATED ARTICLES
Recent Comments