back to top
शनिवार, फ़रवरी 8, 2025
होमआसपास-प्रदेशझलमला में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, चारपाली टीम बनी विजेता

झलमला में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, चारपाली टीम बनी विजेता

रायगढ़(पब्लिक फोरम)। रायगढ़ के ग्राम झलमला में बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल एवं समापन समारोह 16 जनवरी 2025, गुरुवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई प्रतिभाशाली टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला एकताल और चारपाली के बीच खेला गया, जिसमें चारपाली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।

विजेता टीम चारपाली को प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹31,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम एकताल को द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹16,000 की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ₹3,100 और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ₹2,000 प्रदान किया गया। झलमला के इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना दिया। ग्रामीणों और खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता को खेल भावना और आपसी सौहार्द का प्रतीक बताया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की बात कही।

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह के दौरान क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। प्रमुख रूप से बंति दीदी, अरुण कातोरे, लल्लू सिंह, गुणमनी यादव, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल, मगनपाल, निर्मल भैया, अंबालाल, घनश्याम डनसेना, लक्ष्मी डनसेना, दुखु राम, मोखराम, बैरागी यादव, शिव पटेल, हेमसागर, सुनील, योगेश, शशि, शंकर लाल, राधे पटेल, कुलदीप पटेल, करण, महेंद्र, विनय, नारायण पटेल, मनोज पटेल, मिलाप, कमलेश, प्रतिक, मंगलू, प्रभाकर पटेल, विजय पटेल, भूषण, रामू, श्यामु, रघुवीर, अनूप, बोधन, छोटू सिदार, रमेश चक्र, रबेल, रामेश्वर, लक्ष्मी, गोविंद, धर्मेंद्र, मोटू, ललित, दीनबंधु, डेहरु, भोपाल, मन्नू पटेल, सोहम पटेल, गोविंद, गौरांग, गोल्डी, नित्यानंद, ज्ञान सिंह, बल्लू, देव कुमार, चैतन, शुभम, बादल, पुनिराम, हलधर बाबा, उमेश पटेल, विपुल भैया, लोकमित सहित अन्य खिलाड़ियों व क्षेत्रवासियों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments