गुरूवार, मार्च 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशकोरबा में 15 नए उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण के लिए डीएमएफ...

कोरबा में 15 नए उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण के लिए डीएमएफ से 5.53 करोड़ रुपये स्वीकृत 

कोरबा (पब्लिक फोरम)। जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) के तहत कोरबा, पाली और करतला विकासखंड के 15 ग्रामों में नए शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों के निर्माण के लिए 5 करोड़ 53 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। इन नए भवनों के निर्माण की जिम्मेदारी ग्रामीण स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सौंपी गई है। 

इस योजना के तहत कोरबा विकासखंड के कुदुरमाल, सोनपुरी और रजगामार; करतला विकासखंड के करईनारा, बरपाली, पठियापाली, तुमान, बेहरचुआं और नोनदरहा; तथा पाली विकासखंड के जेमरा, पोलमी, पोड़ी, ईरफ, डूमरकछार और चोढ़ा गांवों में नए उपस्वास्थ्य केंद्र भवन बनाए जाएंगे। प्रत्येक भवन के निर्माण के लिए 36 लाख 90 हजार रुपये की राशि आवंटित की गई है। 

इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की पहुंच बढ़ेगी और स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। यह कदम जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments