मंगलवार, फ़रवरी 4, 2025
होमआसपास-प्रदेशगणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा: कलेक्टर और एसपी ने सीएसईबी ग्राउंड...

गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा: कलेक्टर और एसपी ने सीएसईबी ग्राउंड का किया निरीक्षण

समारोह स्थल पर मंच और सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

कोरबा (पब्लिक फोरम)। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने सीएसईबी ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वसंत ने तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए नगर निगम को मंच निर्माण और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा। इस निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे, पीडब्ल्यूडी ईई जी.आर. जांगड़े सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर के मार्गदर्शन में सीएसईबी ग्राउंड पर गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों का परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी, झांकियों का प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण से संबंधित अभ्यास किया गया।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सीएसईबी कोरबा फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे और विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। समारोह स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि यह आयोजन सफल और प्रभावी तरीके से संपन्न हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments