
खरसिया(पब्लिक फोरम)। विकासखंड शिक्षा विभाग छःसंकुल प्राचार्य प्रधान पाठकों एवं संस्था प्रमुखों की समीक्षा बैठक संपन्न 21 अगस्त को शिक्षा विभाग के विभिन्न एजेंडों पर हुई बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी की अध्यक्षता में शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्रा में छःसंकुल प्राचार्य प्रधान पाठकों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विकासखंड खरसिया के आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में बैठक का विशेष रूप से आयोजन किया गया था ताकि शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं का प्रभावी रूप से इन क्षेत्रों में क्रियान्वयन किया जा सके क्लब क्लस्टर के माध्यम से संकुल केंद्र छोटे पण्डरमुडा फरकानारा जोबी बर्रा खम्हार गोरपार संकुल के समस्त संस्था प्रमुखों की बैठक आज की गई।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रवीण तिवारी के द्वारा शिक्षा विभाग की योजनाओं के प्रभावी और जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की बात कही गई साथ ही उन्होंने राजस्व विभाग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से अध्यनरत शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए स्थायी जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र बनवाए जाने हेतु सभी संस्था प्रमुख को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कार्यालय से उपस्थित जिला परियोजना अधिकारी,जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डी.के. वर्मा ने उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सभी असाक्षरों की सर्वे कर उन्हें पोर्टल में एंट्री करने एवं महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराये जाने का निर्देश दिया गया। सभी ग्राम पूर्ण साक्षर हो इस हेतु शत प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को प्राप्त करे। उपरोक्त एजेंडों पर शिक्षा विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल एन पटेल के द्वारा विस्तार से सभी संस्था प्रमुखों को अवगत कराया गया। बी आर सी प्रदीप साहू के द्वारा योजनाओं से जुड़ी हुई विस्तृत जानकारी साझा कर अपेक्षित प्रगति लाने के लिए संबोधित किया गया।
जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने व्यक्तव्य में कहा गया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में शिक्षा विभाग की योजनाओं का बेहतर और प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना है। अधिक से अधिक बच्चों का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय, प्रयास विद्यालय,सैनिक स्कूल,एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय,राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना पात्रता परीक्षा,जे ई ई और नीट परीक्षाओं में होना चाहिए। जन प्रतिनिधियों के द्वारा सभी संस्था प्रमुख को लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने को कहा गया।
बैठक निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर रखी गई थी
- उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम
- फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी
- जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं हेतु प्रवेश के लिए आवश्यक फॉर्म भर जाने एवं प्रवेश हेतु विद्यालयों में सतत कक्षा संचालन करने हेतु।
- प्रयास विद्यालय में प्रवेश हेतु लगातार कक्षाएं विद्यालय में संचालित करने हेतु।
- राष्ट्रीय साधन सह प्रवीण्य छात्रवृत्ति योजना हेतु पात्रता परीक्षा की सतत तैयारी विद्यालयों में कराए जाने हेतु।
- जे ई ई और नीट परीक्षा की तैयारी विद्यालय स्तर में छात्रों को कराये जाने हेतु।
- एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान अंतर्गत सभी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के माध्यम से अधिकाधिक पौधरोपण करने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु।
- यूथ क्लब मिशन फ़ॉर लाइफ गठन करने और विद्यार्थियों को प्रकृति से जोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए।
- मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की तैयारी एवम समीक्षा बावत।
- विद्यालयों से ड्राप आउट एवं शाला त्यागी विद्यार्थियों को पुनः विद्यालयों में प्रवेश हेतु। बैठक में उपस्थिति जिला पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि रविन्द्र प्रकाश गबेल,जनपद पंचायत खरसिया के अध्यक्ष रामकुमारी राठीया,जनपद उपाध्यक्ष डॉ. हितेश गबेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष छेदू राठीया, भूपेन्द्र वर्मा,ज़ोंबी मंडल प्रभारी जयप्रकाश डनसेना, रामाधार गबेल,सरपंच ग्राम पंचायत बर्रा उमा देवी राठीया,कौशल गबेल, महामंत्री बजरंग सिदार, दिनेश पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल एन पटेल के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
Recent Comments