back to top
शनिवार, जुलाई 26, 2025
होमआसपास-प्रदेशखंड चिकित्सा अधिकारियों की हुयी समीक्षा बैठक

खंड चिकित्सा अधिकारियों की हुयी समीक्षा बैठक

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.एन.मंडावी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य कार्यालय के आरोग्यम् सभा कक्ष में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय कार्यक्रम के समस्त नोडल अधिकारी के साथ समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की मासिक समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें शासन द्वारा नयी योजना विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में संक्षिप्त जानकारी बतायी गई जिसमें अन्य विभाग भी शामिल रहेगे तथा मोबाईल एप के माध्यम से पोर्टल में 20 स्कीम की एण्ट्री करना है। आईसी के माध्यम से समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार स्वास्थ्य सेवा सुविधा दिये जाने का निर्देश दिए गए। इस नयी योजना में हेल्थ कैंप कर टी.बी, हाइपर टेंशन, डायबिटीज, रक्तचाप जैसे रोगो का स्क्रीनिंग करके स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना है। शिशु स्वास्थ्य टीकाकरण किशोर स्वास्थ्य एवं शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम की प्रगति, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का नया नाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर रखा गया हैं। एनएचएम अंतर्गत वित्तीय प्रगति, राष्ट्रीय कैंसर, ह्दययरोग, मधुमेह एवं स्ट्रोक नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम, राष्ट्रीय तंबाकू निषेध कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। परिवार नियोजन, सिकलसेल कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, एकीकृत निगरानी कार्यक्रम बीमारी रोकथाम, राज्य नोडल एजेंसी तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन, एनएचएम अंतर्गत वित्तीय प्रगति, कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments