बालकोनगर (पब्लिक फोरम)। बालकोनगर के बस स्टैंड से होकर, निगम के बालको जोन कार्यालय, भदरापारा होते हुए रिसदा चौक (आगे रिंग रोड) तक के जर्जर हो चुके सड़क मार्ग की मरम्मत एवं डामरीकरण के लिए बालको नगर वासी एक लंबे समय से केवल इंतजार ही नहीं कर रहे बल्कि अपने संगठनों के माध्यम से जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाना भी शुरू कर दिया था और आंदोलन की तैयारी भी करने लग गए थे।
बालकोनगर की सड़क समस्याओं को लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समाधान कारक कार्यवाही करने में हमेशा एक कदम आगे रहे हैं। पहले भी दर्री बांध के पास ध्यानचंद चौक से लेकर बालको के परसाभांठा चौक तक के सड़क के उन्नयन का कार्य राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने बालको प्रबंधन को माध्यम से डामरीकरण का कार्य पूरा कराया था। इसी तारतम्य में राजस्व मंत्री ने बालको बस स्टैंड से रिसदा चौक तक के सड़क मार्ग का मरम्मत हेतु भूमि पूजन करके डामरीकरण का कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा जिले के चारों ओर के सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। धीरे-धीरे बाकी बचे सड़क मार्गों का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। सभी जगहों पर सड़क मार्ग का निर्माण होगा। भले ही इस कार्य के लिए चाहे नगर निगम के मद से हो या मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से हो अथवा औद्योगिक प्रतिष्ठानों के सीएसआर मद से ही क्यों न करनी पड़े, जरूरत के अनुसार पर्याप्त राशि स्वीकृत करा ली जाएगी।

राजस्व मंत्री ने अपने उद्बोधन में खरी खरी कहा कि जिले में जितने भी औद्योगिक प्रतिष्ठान हैं वह अपनी जिम्मेदारी से को समझते हुए विस्थापित क्षेत्रों का समुचित विकास करें। जन विकास की जिम्मेदारी से जो भी मुकरेगा उनसे काम कराना हमको अच्छी तरह से आता है। हम जनता के प्रतिनिधि हैं। जनहित के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर राजकिशोर ने कहा कि कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र के हर गली मोहल्ले का विकास कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है।

कार्यक्रम में इस मौके पर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स बालको के अध्यक्ष सुमेर डालमिया, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, एफडी मानिकपुरी, कृपाराम साहू, रूबी तिवारी, बद्री किरण, विकास डालमिया पीयूष राजपूत, राजू बर्मन, शत्रुघ्न सराफ, राकेश पंकज, प्रभात डडसेना, मुन्ना खान, केपी यादव, नागेंद्र राय, कल्लू खान, गिरधारी बरेठ, नौशाद खान, संजय सोनी, पंचराम आदित्य, महेश अग्रवाल, फूल दास महंत, धनेश्वरी चौहान, सुधीर शर्मा, सोनू चौधरी, देवेंद्र बैक, शकुंतला साहू, तेलसी कंवर, माजिद कुरैशी, आशीष राव, नर्मदा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं वार्ड वासी मौजूद थे।

Recent Comments