back to top
रविवार, अप्रैल 13, 2025
होमआसपास-प्रदेशजिले में 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की पुर्नगठन सूची जारी,...

जिले में 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों की पुर्नगठन सूची जारी, 23 अप्रैल तक लिए जायेंगे दावा-आपत्ति

रायगढ़ (पब्लिक फोरम)। छत्तीसगढ़ शासन सहकारिता विभाग मंत्रालय द्वारा रायगढ़ जिले के 10 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में पुर्नगठन हेतु आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं को निर्देशित किया गया है।

उप आयुक्त सहकारिता सी.एल.जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कार्यरत प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियाँ सराईटोला, तुरेकेला, कापू, खडग़ांव 180, धरमजयगढ़, सिसरिंगा, कोड़ासिया, धौराभांठा एवं कुडेकेला का विघटन कर नवीन समितियाँ क्रमश: चितवाही, तिउर, पोडीछाल, लिप्ती, हाटी, दुर्गापुर, ससकोबा, घटगांव खुरुसलेंगा एवं मुनुन्द का पुर्नगठन किए जाने के संबंध में पुर्नगठन सूची संबंधित समिति, बैंक शाखा, विभाग के जिला कार्यालय एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जा रही है।

जिसके संबंध में दावा-आपत्ति 8 से 23 अप्रैल 2025 तक संबंधित समिति, बैंक शाखा एवं विभाग के जिला कार्यालय में लिया जाएगा ।
        जिसका निराकरण उप पंजीयक, सहकारी संस्थाएं रायगढ़ द्वारा 23 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। निराकरण पर असंतुष्टी की स्थिति में संबंधित सदस्य/व्यक्ति सभांगीय संयुक्त पंजीयक, सहकारी संस्थाएं संभाग बिलासपुर को 07 दिवस के भीतर अपील कर सकता है। जिसका निराकरण 08 जून 2025 तक किया जाएगा। तत्पश्चात् अंतिम पुर्नगठित सूची पंजीयक, सहकारी संस्थाएं छत्तीसगढ़ रायपुर को प्रेषित की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments